Lagatardesk : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, दो दिन में ही फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन घट गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा: द रूल’ ने दूसरे दिन 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं पहले दिन 164.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ था. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 254.35 करोड़ कमा लिये हैं. सबसे खास बात यह है कि तेलुगू वर्जन से ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन में हुई है. तेलुगू वर्जन में पहले दिन 80.3 करोड़ और दूसरे दिन 27.1 करोड़, हिंदी वर्जन में पहले दिन 70.3 करोड़ व दूसरे दिन 55 करोड़, तमिल वर्जन में पहले दिन 7.7 करोड़ और दूसरे दिन 5.5 करोड़, कन्नड़ वर्जन में पहले दिन 1 करोड़ और दूसरे दिन 0.6 करोड़, मलयालम वर्जन में पहले दिन 4.95 करोड़ और दूसरे दिन 1.9 करोड़ की कमाई की है.
पटना में लॉन्च हुआ था फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि ”पुष्पा 2: द रूल” का निर्देशन सुकुमार ने किया है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा वर्सेटाइल एक्टर फहद फासिल भी लीड रोल में हैं. ”पुष्पा 2: द रूल” फिल्म ‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है, जिसमें अर्जुन ने मुख्य किरदार निभाया था. मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल” का ट्रेलर मेकर्स ने पटना में लॉन्च किया था. जहां लाखों की भीड़ जुटी थी. वहीं मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के 42वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था.