Bokaro : बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित होटल में तीन रोटरी क्लबों रोटरी बोकारो, रोटरी चास व रोटरी मिड टाउन कपल्स के नव निर्वाचित जोनल चेयरमैन की विशेष बैठक हुई. नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी सत्र के कार्यक्रमों, प्रोजेक्ट्स व रोटरी के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विचार-विमर्श किया गया. सदस्यों ने खुलकर अपनी बात रखी. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता नाथ ने नरेंद्र सिंह को रोटरी (सत्र 2025-26) के लिए तीनों क्लबों का असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया. बैठक में रोटरी बोकारो के जोनल चेयरमैन प्रदीप नारायण व घनश्याम दास, रोटरी चास के डॉ. सुमन, पूजा बैद, डिंपल कौर, श्वेता रस्तोगी व रोटरी मिड टाउन कपल्स के शिव अग्रवाल, अनूप त्रिपाठी और मिनी स्टीफन कपूर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : सदन के साथ मौसम का भी दिखेगा बदला नजारा, 8 को बारिश की संभावना
Leave a Reply