Medininagar: पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी प्रखंड के सगालीम गांव के डीलर नंददेव बैठा पर राशन घोटाला करने का संगीन आरोप लगाया है. विधायक डॉ. मेहता ने पलामू उपायुक्त शशि रंजन से मिलकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने बताया कि सगालीम गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर नंददेव बैठा के खिलाफ उनसे मिलकर शिकायत किया है. बताया कि डीलर डबल राशन कार्ड का लाभ उठाने के साथ मृत कार्डधारियों के नाम पर राशन का अवैध उठाव कर रहे हैं. पिछले कई वर्षों से नंददेव दर्जनों मृत लाभुकों के नाम राशन गबन कर रहे हैं. डीलर ने अपने नाम पर लाल कार्ड (202002674407) बना रखा है. डीलर के लाल कार्ड में चार सदस्य नंददेव बैठा, राकेश कुमार रजक, बिंदु कुमारी और सरिता भारती के नाम अंकित हैं. राशन कार्ड में डीलर नंददेव बैठा के पिता का नाम जितेश्वर सिंह लिखा हुआ है.
विधायक ने कहा कि इसी तरह सविता भारती के पिता का नाम गोपाल प्रसाद है. डीलर के पुत्र राकेश कुमार रजक का लाल कार्ड में नाम होने के बावजूद उनके नाम से अलग अंत्योदय राशन कार्ड (202005563377) बनाकर राशन का उठाव किया जा रहा है. इसी तरह राकेश कुमार प्रजापति का भी डबल राशन कार्ड बनाकर डीलर द्वारा राशन गबन किया जा रहा है. राकेश कुमार प्रजापति के लाल कार्ड (202002674102) में नाम पहले से दर्ज है और राशन का उठाव भी किया जा रहा है. लाल कार्ड में नाम होने के बावजूद डीलर नंददेव बैठा ने राकेश कुमार प्रजापति के नाम अंत्योदय पीला राशन कार्ड बनाकर अवैध तरीके से राशन उठा रहे हैं.
इस तरह का कई ऐसे व्यक्ति है, जिनका डबल राशन कार्ड बनाकर डीलर राशन गबन कर रहे हैं. विधायक डॉ. मेहता ने बताया कि दाखो कुंवर स्वर्गीय बिनेशरी मांझी (202005563436), रामधारी पासवान इश्वरी पासवान (202002674422), जगेश्वर सिंह जवाहिर साव (202005573052), केश्वर सिंह हरिचरण सिंह (202002674428) समेत एक दर्जन से अधिक मृत व्यक्ति के नाम पर हर माह राशन का उठाव डीलर द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावे विधायक ने डीलर पर कम राशन वितरण करने का भी आरोप लगाया है.
विधायक ने बताया कि डीलर निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरण करते हैं. लाल कार्ड धारी को प्रति यूनिट पांच किलो की जगह साढ़े चार किलो और पीला कार्डधारी को 35 की जगह 28 और 30 किलो राशन वितरण करते हैं. चना दाल वितरण में लाभुकों से अवैध पैसा वसूली डीलर द्वारा किया गया है. जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो डीलर उसे राशन कार्ड से नाम हटाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है. विधायक ने बताया कि डीलर नंददेव पर कई बार राशन घोटाला करने का आरोप लग चुका है. विधायक ने पलामू उपायुक्त से डीलर पर सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग किया है. विधायक ने बताया कि पांकी विधानसभा में डीलर गरीबों को हक मार रहे हैं, इससे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. डीलरों की मनमानी अब नहीं चलेगा. कार्डधारियों का पूरा राशन देना होगा. इधर उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply