Kolkata/ NewDelhi : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी इंडिया गठबंधन की कमान संभालने की बात कहे जाने पर सियासी गलियारों का तापमान बढ़ गया है, INDIA ब्लॉक में शामिल कांग्रेस, राजद, सपा, राकंपा (शरदपवार गुट) और शिवसेना यूबीटी सहित अन्य दलों के नेताओं ने ममता के बयान पर अपनी बात रखी है. ममता बनर्जी के बयान को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि ममता मॉडल भाजपा को हराने में सफल रहा है. बंगाल उनकी(ममता) प्राथमिकता है. घोष ने कहा कि विपक्ष की जरूरत थी और इसलिए ममता ने INDIA (गठबंधन) की शुरुआत की.
ममता को दिल्ली में किसी पद की कोई चाह नहीं है, लेकिन अगर जिम्मेदारी मिले, तो वह बंगाल में बैठकर गठबंधन को आसानी से संभाल सकती हैं.तहा कि ममता और हेमंत सोरेन सीधी लड़ाई में भाजपा को रोकने में सफल रहे हैं. कांग्रेस को आत्मचिंतन करे कि वह सीधी लड़ाई में भाजपा को क्यों नहीं हरा पा रही है.
#WATCH | Kolkata | On West Bengal CM Mamata Banerjee’s reported statement ‘willing to lead INDIA alliance’, TMC leader Kunal Ghosh says, “She never said anything like this, she said she founded the INDIA alliance and that it was a necessary front against BJP. Her priority is West… pic.twitter.com/nU8EUH3cJS
— ANI (@ANI) December 7, 2024
#WATCH | Lucknow: On the statement of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, Congress state president Ajay Rai says, “Nobody else can run the INDIA alliance the way the Congress has done. Certainly, the Congress has worked in the role of an elder brother and taking everyone… pic.twitter.com/TW3KLxCgLt
— ANI (@ANI) December 7, 2024
#WATCH | Pune: On West Bengal CM Mamata Banerjee’s statement, NCP-SCP MP Supriya Sule says, “Mamata Banerjee is absolutely an integral part of the INDIA alliance. In a vibrant democracy, the opposition has a big role and responsibility, so if she wants to take more… pic.twitter.com/IrWqYjZpsU
— ANI (@ANI) December 7, 2024
लेफ्ट नेता डी राजा ने कहा, कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है
लेफ्ट नेता डी राजा ने कहा, कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. INDIA ब्लॉक की मीटिंग बुलाई जानी चाहिए. कहा कि अगर कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की बात मानी तो लोकसभा और हरियाणा-महाराष्ट्र में नतीजे अलग होते. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा,हम सभी एक साथ हैं. अगर कोई मतभेद भी हैं तो वो छोटे मोटे हैं. हम कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से बात करेंगे. सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा, अगर ममता जी के बयान पर तो INDIA गठबंधन के नेताओं को विचार करना चाहिए. इससे इंडिया गठबंधन मजबूत होगा. कहा कि ममता ने भाजपा को बंगाल में रोकने का काम किया है.
विपक्षी गठबंधन के असली आर्किटेक्ट लालू यादव हैं : राजद
ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के प्रति हमारा शतप्रतिशत समर्थन है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. इसके असली आर्किटेक्ट लालू प्रसाद यादव हैं. उनकी पहल पर ही पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक हुई थी. ममता बनर्जी भी इसमें शामिल हुई थी. पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी मजबूती से खड़ी है. अब 2025 में बिहार की बारी है.
राहुल गांधी के अलावा देश में कोई नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है : कांग्रेस
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ममता के नेतृत्व की बात काटते हुए कहा, वह बड़ी नेता हैं लेकिन राहुल गांधी के अलावा देश में कोई नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जिस तरह से कांग्रेस ने चलाया है, वैसा कोई और नहीं चला सकता. निश्चित तौर पर कांग्रेस ने बड़े भाई की भूमिका में और सबको साथ लेकर चलने का काम किया है और कांग्रेस ही (इंडिया गठबंधन को) आगे चलायेगी. एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ममता बनर्जी पूरी तरह से भारत गठबंधन का अभिन्न अंग हैं. एक जीवंत लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है, इसलिए अगर वह अधिक जिम्मेदारी लेना चाहती हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी.