Ranchi: रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने नगर निगम सभागार में निबंधित विज्ञापन एजेंसियों के साथ शनिवार को बैठक की. जिसमें निगम क्षेत्र के विज्ञापन पट्ट के संबंध में चर्चा की गई. अपर प्रशासक ने एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी विज्ञापन पट्ट में अपने एजेंसी का नाम एवं साईज प्रदर्शित करेंगे. तय विज्ञापन शुल्क राशि समय पर जमा करें. सभी विज्ञापन एजेंसियों को बकाया राशि एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply