Govindpur (Dhanbad) : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को साहिबगंज मोड़ फकीरडीह में आयोजित अभिनंद समारोह में शरीक हुए. समारोह का आयोजन झामुमो नेता मोबिन अंसारी ने किया था. इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में भाजपा के मंसूबे फेल हो गए. भाई-भाई को आपस में लड़ाकर सत्ता हासिल करने की उसकी योजना विफल हो गई. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर निर्दोष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने वाली भाजपा को विधानसभा चुनाव में जनता ने करारा जवाब दिया है. इरफान ने कहा कि जामताड़ा में उन्हें रोकने के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी को जोर लगाया था. देश भर के भाजपा नेता जुटे थे, लेकिन जामताड़ा की जनता ने मुझे जीत दिलाकर विधानसभा भेजा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करना उनकी पहली प्राथमिकता है. पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी ने मंत्री से गोविंदपुर सीएचसी का विस्तार करने व अंबोना मोड़ पर निर्माणाधीन अस्पताल को पूर्ण करने की अपील की. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज हाड़ी, अनवर अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, पैगाम अली, मोकीम अंसारी, अब्दुल कयूम काजी, अनीस अंसारी, रतिलाल टुडू, मोइन अंसारी, प्राण चंद्र सोरेन, शांतिराम रजवार आदि में मंत्री को बुके देकर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : खरखरी कोलियरी निजी कंपनी को देने के मामले में ग्रामीणों की महाबैठक
Leave a Reply