Bokaro : बोकारो की डीटीओ वंदना शेजवलकर ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की. उन्होंने मोटरयान निरीक्षक को सभी स्कूल बसों व अन्य वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि वाहन के कागजात अद्यतन नहीं रहने पर संबंधित स्कूलों या वाहन मालिक के खिलाफ एमबी एक्ट 1986 की धाराओं के तहत कार्रवाई करें. स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं. डीटीओ ने विभिन्न स्थानों पर एएनआर कैमरा लगाकर ट्रैफिक रुल्स व एमी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर ऑनलाइन फाइन करने क प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच करें. बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, वाहन का इंश्योरेंस, फिटनेस आदि की जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में तीनों मोटर यान निरीक्षक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन व सड़क सुरक्षा कोषांग के सदस्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड में भाई-भाई को लड़ाकर सत्ता हथियाने की योजना विफल- इरफान
Leave a Reply