Ranchi: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी थी. दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि कांके थाना क्षेत्र स्थित रहने वाला मिनाजुल नाम के व्यक्ति ने अपने बेटी के बॉयफ्रेंड मोईज को फंसाने के लिए मोईज के नाम से इश्यू सिमकार्ड से संजय सेठ के मोबाइल पर धमकी दिया था. इस मामले में पुलिस मिनाजुल को गिरफ्तार किया है.
जाने कैसे रची गई साजिश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिनाजुल की बेटी का मोईज नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से मिनाजुल हमेशा नाराज रहता था. मोईज ने लड़की को एक मोबाइल और अपने नाम से एक सिम कार्ड भी दिया था. इसी दौरान मिनाजुल ने मोईज को फंसाने के नियत से अपनी बेटी के मोबाइल से सांसद को धमकी दे दिया.
दिल्ली पुलिस जांच के लिए पहुंची थी रांची
दिल्ली पुलिस पुलिस की टीम जांच के लिए रांची पहुंची थी. शनिवार को रांची पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम कांके थाना क्षेत्र स्थित होचर गई है. गौरतलब है कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को लाल सलाम के साथ संदेश भेजा गया है. इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर संजय सेठ को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. धमकी वाला मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर आया है. मैसेज भेजकर उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. संजय सेठ रांची सांसद होने के साथ-साथ देश के रक्षा राज्य मंत्री भी हैं. पुलिस को रक्षा राज्य मंत्री के द्वारा दी गई सूचना के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई. साथ ही झारखंड डीजीपी को अवगत करा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, EVM पर संदेह जताया, कहा, बैलेट से चुनाव करवाये जायें…
[wpse_comments_template]