Patna : दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट Q400 विमान आज दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरी थी. इस दौरान विमान किसी पक्षी से टकरा गयी और विंडशील्ड में दरार आ गयी. जब यह हादसा हुआ, उस समय विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था. पायलटों ने ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और लैंडिंग की इजाजत मांगी. लैंडिंग की मंजूरी मिलने के बाद स्पाइसजेट विमान की पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि विमान ने सामान्य लैंडिंग की, न कि आपातकालीन लैंडिंग. यात्रियों को भी सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया. पूरी उड़ान के दौरान दबाव सामान्य रहा. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि विमान ने सामान्य लैंडिंग की, न कि आपातकालीन लैंडिंग. यात्रियों को भी सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया. पूरी उड़ान के दौरान दबाव सामान्य रहा.
आज दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान को पटना की ओर मोड़ दिया गया, क्योंकि विंडशील्ड में दरार देखी गई। यह डायवर्जन पूरी तरह से एहतियाती उपाय था। विमान ने सामान्य लैंडिंग की, न कि आपातकालीन लैंडिंग। यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया। पूरी… pic.twitter.com/in4xebmYGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024