Basant Munda
Ranchi: ईसाई समुदाय में आगमन काल का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है. इस बीच युवाओं ने क्रिसमस गैदरिंग और कैरोल का आयोजन करना प्रारंभ कर दिया है. त्यौहार में क्रिसमस से संबंधित वस्तुओं की मांग बढ़ गई है. इसे देखते हुए दुकानदारों ने भी पुरूलिया रोड और अपर बाजार में क्रिसमस बाजार को पूरी तरह से सजा कर रखा है. क्रिसमस की सारी सामग्री एक दुकान में मिल जाए. इसका खास ख्याल ऱखा जा रहा है. मोल तोल भाव में खरीद बिक्री हो रहा है. बजट के हिसाब से लोग खरीद रहे हैं. 24 दिसंबर को हर्षोउल्लास से क्रिसमस का आगाज हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में बढ़ेगी ठंड, लुढ़केगा पांच डिग्री पारा, ये जिले होंगे घने कोहरे की चपेट में
जानें क्रिसमस बाजार में क्या है सामानों की कीमत
शांटा टोपी -20, क्रिसमस बेबी डॉल-150, लच्छी-30, हिरण -100-120, बेल- 60 रूपया,बॉल- 80 रूपया,पुआल वाला का चरणी-550,क्रुस वीर डिजाइन वाला-550,प्लेन वाला क्रुस-450,पीतल का क्रुस -950,यीशु मसीह का फोटो -80-650, शांता वाली पेंसिल-20,तारा-250,शांता सेट -220, हैंगिंग -500 रूपया में मिल रहा है.
350 रूपया में मिल रहा है चरणी सेट
क्रिसमस बाजार में 350 का सेट मिल रह है. इसमें पांच जानवर दिया जा रहा है.जिसमें दो भेड़,ऊट,गाय और घोड़ा,दो चरवाहा,परी और माता मरियम और पिता युसूफ की छोटी मूर्ति दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – स्पीकर बनते ही रवींद्रनाथ महतो रच देंगे इतिहास
[wpse_comments_template]