Ranchi: राजधानी रांची के चौक-चौराहों पर लगा पोस्ट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. पोस्टर में जो बातें लिखी गई हैं, उसके भी कई मायने हैं. पोस्टर में लिखा है झारखंड सपूत, शेर दिल सोरेन बरकरार, आसामी, गुजराती, भोपाली सभी फरार…, इस पोस्टर के जरिए विपक्ष पर भी तंज कसा गया है. राजनीति के गलियारों में इस पोस्टर की काफी चर्चा भी हो रही है. लोगबाग समझ भी रहे हैं कि यह पोस्टर किस ओर ईशारा कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे नये आरबीआई गवर्नर, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे
[wpse_comments_template]