Hazaribagh: कटकमदाग प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग एवं आईडेंटिटी कार्ड बांटे गए. सलगावां पंचायत की मुखिया मधु रानी ने बैग बांटे. स्कूल के विद्यार्थियों को चार हाउस में बांटकर अलग-अलग रंगों के रिबन युक्त परिचय पत्र दिया गया. साथ ही सभी बच्चों को परिचय पत्र के साथ स्कूल आने का निर्देश दिया गया. यह प्रधानाध्यापक मो जहांगीर अंसारी ने विद्यालय में एक नई पहल की शुरुआत है. विद्यालय में कुल 167 बच्चे नामांकित हैं लेकिन विद्यालय में लगभग 90 प्रतिशत की उपस्थिति प्रतिदिन होती है.
विद्यालय की स्वच्छता, साफ सफाई एवं अनुशासन फूलों की क्यारी आदि से प्रभावित होकर मुखिया मधुरानी ने घोषणा किया कि विद्यालय हित में मुझे जो भी सहयोग होगा मैं करुंगी. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने मुखिया को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवन पर आधारित पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की. मौके पर प्रखंड एमआईएस कोऑर्डिनेटर अशीष कुमार, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार राम, प्रधानाध्यापक मोहम्मद जहांगीर अंसारी, शिक्षक प्रभात कुमार ओझा, स्वदेश कुमार ओझा, सीआरपी संजय राणा, अनुपमा रानी, ललन कुमार ओझा, पंकज ओझा, सरिता देवी व आशीष कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply