Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर प्रखंड की चन्द्री पंचायत के पन्सुवा गांव में शराब बिक्री होने पर बुधवार को गांव की महिलाओं ने जमकर नाराजगी जतायी. गांव की आजीविका वैष्णो देवी महिला समूह के तहत महिलाओं ने पन्सुवा गांव में अवैध देसी शराब की दुकान पहुंचकर सामानों को बिखेर दिया. साथ ही ग्रामीणों को नशापान से दूर रहने की अपील की.
गांव में शराब बिक्री से माहौल बिगड़ रहा
इस दौरान महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री करने पर रोक लगाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब बिक्री किये जाने से माहौल बिगड़ रहा है. घर के पुरुष अपनी कमाई शराब पीने में लगा रहे हैं. जिसके कारण लोगों को घरों में झगड़े होते हैं.
चन्द्री गांव की शराब दुकान भी बंद करने की मांग
महिलाओं ने कहा कि इसके अलावा चन्द्री गांव में शराब दुकान खोले जाने से अक्सर शराबियों का अड्डा बना रहता है. इससे स्कूल, कॉलेज आने वाले बच्चों पर भी असर पड़ता है. शराब दुकान में खड़े रहने वाले लोग सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं. इसे देखते हुए चन्द्री गांव स्थित विदेशी शराब दुकान को भी बंद किया जाए. महिलाओं ने कहा कि किसी भी हाल में अब गांव में शराब नहीं बेचने दिया जाएगा. इस मौके पर जेएसएलपीएस की सामाजिक कार्यकर्ता राकेस्वरी महतो समेत महिला समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल, शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत
Leave a Reply