Medininagar: पाटन प्रखंड के सीरमा स्थित इनक र्डरियल नेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया. जहां पर एक से एक बढ़कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अनिल मिश्रा डायरेक्टर व प्रतिमा दुबे डिप्टी डायरेक्टर मौजूद थे. बताया गया कि यहां नर्सरी से 7 क्लास तक की पढ़ाई की जाती है.
वहीं एनुअल फंक्शन में अभिभावक, छात्र व विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे. मौके पर शिक्षक अंकित दुबे, निकिता दुबे, आयुषी कुमारी, शालिनी कुमारी, सुरभि द्विवेदी व उज्जवल पाठक समेत कई लोग मौजूद थे. डायरेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के माहौल को मजबूती मिले इसी के उद्देश्य से विद्यालय खोला गया है. जहां पर शहर वाली सुविधा ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिल सके और बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके. बच्चे पढ़ लिख कर अपने सपना को पूरा कर सकें.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply