Ranchi : झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का शुभारंभ 9 दिसंबर को किया गया है. मध्यस्थता अभियान 13 दिसंबर तक चलेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के सचिव ने जानकारी दी कि अभियान के पहले दिन विभिन्न न्यायालयों से 18 मामले हस्तांतरित होकर मध्यस्थता केंद्र, रांची में आये थे, जिनमें से 16 मामले सुलझाये गये. दूसरे दिन 19 मामले विभिन्न न्यायालयों से भेजे गये, जिनमें 14 मामले जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मध्यस्थों द्वारा सुलझाये गये.
अभियान का आज तीसरा दिन था. यह 13 दिसंबर तक चलेगा
आज 11 दिसंबर को मध्यस्थता केंद्र, रांची में विभिन्न न्यायालयों से 12 मामले भेजे गये, जिनमें सभी 12 मामलों को मध्यस्थों की सूझबूझ तथा प्रयास से सुलझा लिये गये. अन्य मामलों में अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, इसलिए वे अगले स्तर की सुनवाई के लिए लंबित हैं. पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का आज तीसरा दिन था. यह 13 दिसंबर तक चलेगा.