-कैंडल मार्च में शामिल हुए अभ्यर्थी, कोचिंग संचालक, शिक्षक एवं अभिभावक
Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा का विरोध तेज हो गया है. विरोध में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. बता दें कि मंगलवार को प्रशासन द्वारा हजारीबाग के आंदोलनरत छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज से कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायल छात्र फिलहाल अस्पताल में इलाजरत हैं. जिससे छात्रों एवं अभिभावको में भारी नाराजगी है. इस लाठी चार्ज का झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने भी विरोध किया. इसे लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बुधवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. यह संध्याकालीन कैंडल मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक गया. प्रदर्शन के दौरान शहीद अल्बर्ट एक्का में छात्रों एवं अभिभावकों का भारी जुटान हुआ.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पर रोक लगेः देवेन्द्र नाथ
मीडिया को संबोधन में लाठी चार्ज की निंदा करते हुए छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि छात्रों का भविष्य का ख्याल रखते हुए तत्काल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पर रोक लगाया जाय एवं इस विवादित परीक्षाफल को रद्द कर पुनः प्रदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन हो. कैंडल मार्च के दौरान देवेंद्र नाथ महतो, चंदन रजक, खगेन महतो, हर्षित सिंह, कर्मु मुंडा, लक्ष्मी कुमारी, रवी मंडल, विजय, प्रभु, विष्णु आदि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, कोचिंग संचालक शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे. कैंडल मार्च में आक्रोशित छात्र जेएसएससी सीजीएल परीक्षाफल रद्द करना होगा के नारे लगा रहे थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विशेष सत्र : विस के बाहर धरने पर बैठे मांडू विधायक निर्मल महतो, JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच की मांग
Leave a Reply