Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड की तारा पंचायत के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में गुरुवार को बच्चों के बीच बैग, पेंसिल व इंस्ट्रूमेंट बॉक्स का वितरण किया गया. मध्य विद्यालय मुरखारी में बैग, पेंसिल, रबर, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, कलम, चौक आदि का वितरण किया गया. समारोह में मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, पंसस मनोज पंडा, उप मुखिया अंबिका पंडा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयनारायण सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार पंडा, सुधीर पंडा, सचिव अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांधी चौक, तारा में आयोजित समारोह में प्रधानाध्यापक मुरलीधर महतो, शिक्षक बैजनाथ मंडल, कृष्णमूर्ति गिरी, राजकुमार तुरी, तेजलाल पांडेय, मध्य विद्यालय तारा में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह, दशरथ कुमार नंदन, छोटू कुमार राय, राजेश कुमार पंडा आदि मौजूद थे.
बगैर अधिसूचना के खुल गया बीस सूत्री कमेटी का दफ्तर
Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में बगैर अधिसूचना के ही प्रस्तावित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति का दफ्तर खुल गया. पूरे प्रखंड में इसकी खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे सरकार व प्रखंड प्रशासन की मेहरबानी बता रहे हैं. गौरतलब है कि सूबे में छठी विधानसभा के गठन के बाद अभी तक बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति गठन को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है. फिलहाल, गावां में पांचवीं विधानसभा के कार्यकाल में गठित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष झामुमो नेता अजय सिंह अब भी खुद को प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष के तौर पर पेश कर रहे हैं. वह बीस सूत्री कार्यालय पर अध्यक्ष की हैसियत से कब्जा जमाए हुए हैं. जबकि पांचवीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म होते ही स्वतः ही सारी कमेटियां भंग हो जाती हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर गावां बीडीओ महेन्द्र रविदास ने कहा कि पूर्व में बीस सूत्री समिति को दफ्तर के लिए प्रखंड कार्यालय के भवन में एक कमरा आवंटित था. कमरे की चाबी भी उन्हीं लोगों के पास थी. यदि वे लोग अब भी कार्यालय का यूज कर रहे हैं, तो इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताई वजह, क्यों लाना पड़ा अनुपूरक बजट
Leave a Reply