Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के बगियारी निवासी गुलाम अंसारी (55 वर्ष) की मौत 10 दिसंबर की रात पागल कुत्ते के काटने से हो गई. इसके बाद से परिजनों व ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कसमार सीएचसी में गुरुवार को मृतक गुलाम अंसारी के 18 परिजनों को एंटी रेबीज की सुई दी गई. ज्ञात हो कि गुलाम अंसारी को डेढ़ माह पहले पागल कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन उसने एंटी रेबीज की सुई नहीं लगवाई थी. नतीजन उसकी तबियत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. 10 दिसंबर की सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने इसकी सूचना झामुमो नेता शेरे आलम को दी. वार्ड सदस्य इरफान आलम उर्फ बबलू व तनवीर आलम के सहयोग से झामुमो नेता शेरे आलम ने मरीज को रांची के रिम्स में भर्ती कराया, लेकिन उसी रात रिम्स में मरीज ने दम तोड़ दिया.
इधर, रिम्स के चिकित्सकों ने बताया कि मरीज के संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों को भी रेबीज बीमारी का खतरा हो सकता है. इससे परिजन समेत गांव के लोड डरे हुए थे. झामुमो नेता शेरे आलम की पहल पर मरीज गुलाम अंसारी के संपर्क में आए परिजनों समेत कुल 18 लोगों को एंटी रेबीज की सुई दी गई.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतरः बाबूलाल
Leave a Reply