Sahibganj : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभुनाथ चौधरी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में बिजली विभाग के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, आरडीएसएस, मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (मुजी) व पीएम जुगा कंपनी के ठेकेदार व एजेंसियों के प्रतिनिधि शरीक हुए. चौधरी ने संबंधित अधिकारियों व एजेंसी के प्रतिनिधियों से उक्त स्कीमों में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. कहा कि मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (मुजी) के कामों की शुरुआत 14 दिसंबर से हो जाएगी. इसके तहत जिले के 172 टोला-गांव में बिजली विभाग से संबंधएत छूटे हुए कामों को जल्द पूरा किया जाएगा. बिजली के जर्जर पोल व तार जल्द बदले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम जुगा के कार्यों की डीपीआर तैयार कर बिजली विभाग के रांची स्थित मुख्यालय को भेज दी गई है. चौधरी ने सहायक व कनीय अभियंताओं को बिजली बिल की वसूली में तेजी लेकर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार, कनीय अभियंता नील गगन, ग्रामीण कनीय अभियंता दीपक कुमार सिंह, ज्ञानचंद्र, प्रोजेक्ट मैनेजर डीपी ठाकुर, मुजी के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : NSUI ने रांची विश्वविद्यालय में की तालाबंदी
Leave a Reply