Kasmar (Bokaro) : कसमार अंचल के दुर्गापुर गांव के बूटीटांड़ टोला निवासी किसान मानिक महतो के खेत में करीब 2 ट्रैक्टर धान का ढेर रखा हुआ था. शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने ढेर में आग लगा दी, जिससे पूरा धान जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान आग लगने के कारणों का पता लागाने की कोशिश में जुटा है. किसान ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है. पंचायत प्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद उपमुखिया पंचानन महतो समेत वार्ड सदस्य ने मामले की जानकारी ली. किसान मानिक महतो ने बताया कि अगलगी की घटना में उसका 10 क्विंटल धान बिचाली समेत जलकर राख हो गया, जिसमें उसे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें : आदिवासी युवा महोत्सव में गीतों ने सबको झुमाया, लोकल व्यंजन के लगे हैं स्टॉल
[wpse_comments_template]