BJP, NCP व शिवसेना के कई विधायकों को आने लगा कॉल
Mumbai : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने वाला है. मंत्रियों का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे नागपुर में होगा. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन महायुति के विधायकों को मंत्रि पद की शपथ दिलायेंगे. सूत्रों के अनुसार, महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के करीब 35 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. महायुति की तरफ से जल्द राज्यपाल को विधायकों की लिस्ट सौंपी जायेगी, जो मंत्री बन सकते हैं. विधायकों को फोन आना शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. इस बार मंत्रिमंडल विस्तार की खास बात ये है कि करीब 33 साल बाद नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. इससे पहले दिसंबर 1991 में नागपुर में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था.
बीजेपी से 20, एनसीपी से 10 और शिवसेना से 13 विधायक बन सकते हैं मंत्री
सूत्रों की मानें तो अब तक बीजेपी से नितेश राणे, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, शिवेंद्र राजे भोसले, देवेंद्र भुयार, मेघना बोर्डिकर, जयकुमार रावल, नाव चालवा, चंद्रकांत पाटील, पंकज भोयर, राधाकृष्ण विखे पाटील, माधुरी मिसाल, आशिष शेलार, अतुल भातखळक, रविंद्र चव्हाण, गोपीचंद पडळकर, चंद्रशेखर बावनकुले, संजय कुटे, मंगलप्रभात लोढ़ा और अतुल सावे को फोन आया है. वहीं एनसीपी से आदिती तटकरे, छगन भुजबल, अनिल पाटील, बाबासाहेब पाटील, दत्तमामा भरणे , संजय बनसोडे, हसन मुश्रीफ, अजित पवार, मकरंद पाटील, धनंजय मुंडे और नरहरी झिरवाळ को कॉल किया गया है. वहीं शिवसेना शिंदे गुट से उदय सामंत, दादा भुसे, गुलाबराव पाटील, शंभुराज देसाई, भरतशेठ गोगावले, प्रताप सरनाईक, योगेश कदम, संजय शिरसाट, आशिष जौस्वाल, प्रकाश आबिटकर, संजय शिरसा और कदाचित संजय राठोड को मंत्रि बनाया जा सकता है. वहीं सना मलिक और इंद्रनील नाईक को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है.
लिस्ट में माधुरी मिसाल समेत तीन महिला विधायकों के नाम शामिल
#WATCH नागपुर: भाजपा नेता माधुरी मिसाल ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, “मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है। हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। लाडली बहना योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और सूची में 3… pic.twitter.com/sBE02CcwAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024
राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना विधायक योगेश रामदास कदम ने कहा कि मैं आपको ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा, लेकिन शिवसेना में सबसे युवा विधायक के तौर पर अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं एकनाथ शिंदे का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दिया. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगा… आधिकारिक सूची 1-2 घंटे के भीतर राज्यपाल को सौंपी जायेगी.
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना विधायक योगेश रामदास कदम ने कहा, “मैं आपको ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा, लेकिन शिवसेना में सबसे युवा विधायक के तौर पर अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं एकनाथ शिंदे का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे महाराष्ट्र और… pic.twitter.com/zpC1rpugom
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024
#WATCH नागपुर: भाजपा नेता गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है। इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे… pic.twitter.com/SlL3gFrUwF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024