Goilkera (Nitish Thakur): सोनुवा के गोलमुंडा लैम्पस में रविवार को धान क्रय का विधायक जगत माझी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर जगत माझी ने कहा अभी राज्य में धान की कटाई खत्म हो रही है और सरकार द्वारा लैम्पस के माध्यम से धान की खरीद शुरू कर दी गई है, जिससे कि किसान सही समय पर अपना धान बेच सकेंगे. राज्य की अबुआ सरकार इसी तरह अपने वादों पर काम करेगी.
20 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य : अंचल अधिकारी
मौके पर अंचल अधिकारी अनुज टेटे ने बताया कि सोनुवा प्रखंड में 20 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर विधायक जगत माझी की उपस्थिति में धान की खरीद शुरू की गई.
यह थे उपस्थित
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ उरांव, लैम्पस के कार्यकारी अध्यक्ष सुजाता गागराई, सचिव खगेश्वर महतो, जनसेवक बन्दीराम महतो, हेमचंद महतो, रामप्रेस महतो, सागर महतो, सुभाष महतो, प्रणव रजक, फिरोज प्रधान समेत अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply