Shivsankar Paswan
Medininagar: पांकी प्रखंड के अंबाबार पंचायत के पैक्स कार्यालय में रविवार की दोपहर धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, अम्बाबार पंचायत समिति ललित भुइयां, नूरू पंचायत समिति मिथलेश कुमार, ब्लॉक कर्मी शंभू, बीओ जयप्रकाश कुमार, जिला ऑपरेटर सहित अन्य अतिथियां के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को धान खरीद में किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. कहा कि किसानों को धान का उचित मूल्य मिले इसे लेकर सरकार दृढ़संकल्पीत है.
मौके पर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, जिला परिषद प्रतिनिधि पूर्वी मुकेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुराज दुबे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयप्रकाश राम, केंद्र पदाधिकारी शंभू साहू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी से प्रतिनियुक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर प्रिंस कुमार के अलावा पंचायत समिति सदस्य ललित भूईयां, किसान मित्र रंजन दुबे, केंद्र ऑपरेटर राजू कुमार, अजय कुमार वैद्य, दीपक दुबे, सुदामा दुबे, नंदकिशोर दुबे, दासु भैया, नागेश्वर राम, यमुना महतो, प्रमोद दुबे व पंचम दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply