Chandil (Dilip Kumar) : जमशेदपुर के मानगो मून सिटी में आयोजित पांचवी नेशनल शोरिन रियु ओपन कराटे प्रतियोगिता में नीमडीह के दो प्रतिभागी ने स्वर्ण, दो ने रजत व एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया था. रघुनाथपुर वन विश्रामागार में रविवार को कायो आशिकान कराटे डो ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया. समारोह में गोल्ड मेडल विजेता राम गोप, सीमा निवासी सुमन प्रमाणिक गोल्ड व सिल्वर और बुरुडीह निवासी सिल्वर व रजत मेडल विजेता राजकुमार टुडू को अतिथियों ने मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों ने कराटे का प्रदर्शन किया. इसके पूर्व सभी अतिथियों को संस्था के तरफ से गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
कराटे से मानसिक शक्ति भी मिलती है
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नीमडीह के थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, अति विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि मुखिया सुभाष सिंह, बीट ऑफिसर राणाप्रताप महतो व सेवानिवृत्त जनसेवक संतोष प्रमाणिक उपस्थित थे. इस अवसर पर नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने कराटे में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कराटे हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कराटे से हम अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं और इससे मानसिक शक्ति भी मिलती है. अति विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो ने कहा कि बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बालिकाएं विशेष रूप से मार्शल आर्ट अवश्य सीखें.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : SNMMCH सुपर स्पेशियलिटी में कैंसर व हार्ट मरीजों का इलाज अगले माह से
Leave a Reply