Ranchi: झारखंड में JSSC CGL परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों में गहराते असंतोष और आक्रोश ने राज्य की परीक्षा प्रणाली और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि यह आंदोलन केवल परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए नहीं है, बल्कि युवाओं की बेरोजगारी और भविष्य की अनिश्चितता के खिलाफ व्यापक संघर्ष का प्रतीक है. आइसा ने CGL परीक्षा प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच और युवाओं के साथ संवाद स्थापित करने की मांग की. साथ ही, उन्होंने रोजगार के नए अवसर सृजित करने और स्थानीय नीति लागू करने पर जोर दिया है. युवाओं के इस आंदोलन को झारखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए संगठन ने सरकार से ठोस कार्रवाई की अपील की है.
इसे भी पढ़ें – योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply