जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती?
Lucknow : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी विधानसभा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव का समर्थन किया. सीएम योगी ने कहा कि एक जज ने सच बोला तो कुछ लोग उन्हें धमकाने लगे. ऐसे लोग खुद को लोकतांत्रिक कहते हैं. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने संसद में जज पर महाभियोग चलाने का नोटिस दिये जाने पर विपक्ष की निंदा की. यूपी विधानसभा में आज सोमवार को सीएम योगी ने कहा, भारत एक ऐसा देश है, जहां बहुसंख्यक समाज सिर्फ समान नागरिक कानून मांग रहा है. ऐसी मांग करने में क्या बुराई है. आखिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समान नागरिक कानून की बात ही तो कही, इसपर विपक्ष ने उनके खिलाफ महाभियोग की नोटिस दे दिया.
VIDEO | “According to NCRB data, from 2017 till now, Uttar Pradesh has witnessed a decrease of 97 to 99 per cent in communal riots,” says Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath
(@myogiadityanath) speaking in the state Assembly.#UPNews #UPAssembly(Source: Third Party)
(Full video… pic.twitter.com/hSCof3mVut
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
VIDEO | “Not a single arrest has been made without evidence, and I would like to remind that none of those indulging in stone pelting would be spared. We abide by the directions of the honourable Supreme Court. We respect the court too. The original copy of the Constitution… pic.twitter.com/5hEObHpFk1
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
मामला यह है कि आठ दिसंबर को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा था कि देश में कानूनों को बहुसंख्यकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप होना चाहिए. यह भी कहा था कि यह कहने में उन्हें गुरेज नहीं है कि ये हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा. यही कानून है. आप यह भी नहीं कह सकते कि हाई कोर्ट के जस्टिस होकर ऐसा बोल रहे हैं. कानून तो बहुसंख्यक से ही चलता है. परिवार में यहा समाज में देखिए. जहां पर अधिक लोग होते हैं, जो कहते हैं उसी को माना जाता है. जस्टिस ने यह भी कहा था कि कठमुल्ले देश के लिए घातक हैं. जज शेखर यादव के इस बयान के बाद विभिन्न विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए शुक्रवार को राज्यसभा में नोटिस दिया है
संभल में 1947 से लेकर अबतक कई दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या की गयी है
योगी ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि संभल में 1947 से लेकर अबतक हुएकई दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या की गयी है.जो लोग(विपक्ष) आज संभल में मारे गये लोगों के लिए घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने इन हिंदुओं के लिए कभी दो शब्द नहीं कहे. कहा कि संभल हिंसा में शामिल एक भी दोषी नहीं बचेगा. सीएम ने संभल में 48 साल बाद खोदकर निकाले गये मंदिर को लेकर कहा कि इन लोगों ने वहां मंदिर को खोलने तक नहीं दिया था. कहा कि इलाके में 22 कुओं को बंद किया गया था. पूछा कि वहां का माहौल इतना तनावपूर्ण किसने बनाया था. चेताया कि संभल में जो भी पत्थरबाजी में शामिल होगा, उनमें से एक भी बचने वाला नहीं है. CM योगी ने यूपी विधानसभा में कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती? कहा कि ये संविधान में कहाx लिखा है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शोभा यात्रा नहीं निकल सकती