Ranchi: रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के आकस्मिक निधन से कवि सम्मेलन आयोजन समिति,रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के समस्त पदधारी व सदस्य शोक में हैं. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. संजय सर्राफ ने कहा कि संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को ही उम्र भर जिया और उन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व को भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति आकृष्ट किया. उनके निधन के साथ ही एक युग का अवसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें –प्रियंका गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं, ईसाइयों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया
ये लोग हुए शामिल
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, सचिव अनिल अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन पोद्दार, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया,किशोर मंत्री,कमलेश संचेती,कमल जैन,प्रमोद सारस्वत, निर्भय शंकर हारित, मनोज बजाज, संतोष अग्रवाल, अंजय सरावगी,रतन मोर, रमन वोडा, अनूप अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राजेश भरतिया, निर्मल बुधिया, विकास अग्रवाल, सौरभ बजाज, मनीष लोधा, अमित बजाज, रौनक झुनझुनवाला, अमित चौधरी, सनी टिबडेवाल, विशाल पाड़िया आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –आदित्य पांडेय को कांके BDO का अतिरिक्त प्रभार, किया बोड़या का निरीक्षण
Leave a Reply