Ranchi: नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में निगम की कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि निगम की भूमिका राजधानी की बेहतर छवि बनाने के लिये बहुत अहम है. इसके लिये सफाई पर खास ध्यान दें. सिविल वर्कस से संबंधित सभी लंबित योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारें. भविष्य की जरुरतों का आकलन करते हुए योजनाएं बनाएं. योजनाओं के लंबित होने पर समय समय पर समीक्षा करें. मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजस्व संग्रहण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इंटरनल रेवेन्यू में बढ़ोतरी के लिये होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिये बड़े बकायेदारों को नोटिस दें. जिन आवासीय भवनों पर व्यवसाय चल रहे हैं, उनका सर्वे करते हुए कमर्शियल होल्डिंग टैक्स लेना सुनिश्चित करें. शहर के सभी लॉज, हॉस्टल, कोचिंग आदि की असेसमेंट करते हुए कर का भुगतान सुनिश्चित ससमय करने के लिये नागरिकों को जागरुक करें.
नगर निगम के अधीन सभी अधिनियमों को कड़ाई से लागू करें
नये साल में आम लोगों की सुविधा के लिये कर भुगतान करने के लिये नए ऑफर्स लाएं. नगर निगम के अधीन सभी अधिनियमों को कड़ाई से लागू करें. इस दौरान 15वें वित्त आयोग, टाउन प्लानिंग, पीएमएवाई, लाईट, आईटी, डे एनयूएलएम, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ, इनफोर्समेंट, जलापूर्ति एवं अन्य शाखाओं की समीक्षा हुई. नगर आयुक्त संदीप सिंह ने मंत्री के अहम मार्गदर्शन के लिये आभार जताया, तथा आम नागरिकों को निगम स्तर से और बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ साथ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की बात कही. मौके पर अपर प्रशासक फिलवियुस बरला, संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सारे सहायक प्रशासक, अभियंतागण, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, नगर निवेशक, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक समेत कर्मी मौजूद थे.
मंत्री ने ये भी निर्देश दिये
आम नागरिकों की शिकायतों का निष्पादन समय पर करें. सभी पदाधिकारी अपने स्तर से मॉनिटरिंग करें. राइट टू सर्विसेज के तहत समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करें. सभी वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिये विभिन्न स्थलों पर वेंडिंग जोन या मार्केट बढ़ाने की जरुरत है. अच्छी सफाई के लिये पदाधिकारी समय समय पर क्षेत्र का जायजा लें. जोन 1 में चल रहे सीवरेज ड्रेनेज के कार्य तथा निगम स्तर के सभी सिविल वर्कस को गुणवत्तापूर्वक पूरा करें.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!