Palamu : पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश पर सदर एसडीएम सुलोचना मीणा के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. सदर थाना और चैनपुर थाना क्षेत्र में लगातार 12 घंटे से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान के दौरान देर रात सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने सदर थाना क्षेत्र के चियांकी से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और तीन अवैध छरी लदे हाईवा जब्त किए हैं. वही चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल ने चैनपुर थाना क्षेत्र से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और दो अवैध मोरम लदे ट्रैक्टर को जब्त किए हैं. दोनों सीओ ने गाड़ी जब्त करते हुए अपने-अपने थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से पलामू में अवैध खनन माफियाओं में डर बना हुआ है.