Bihar : कहते हैं ना जब प्यार का खुमार सर चढ़ कर बोलने लगता है तो उम्र भी प्यार के आड़े नहीं आता है और दिल भी बचपन का हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार से सामने आ रहा है. यहां नवगछिया में तीन बच्चों की मां एक कुंवारे लड़के से प्यार कर बैठी. आलम यह हुआ कि भीड़ ने नवगछिया रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क में दोनों की शादी करा दी. इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लगातार.इन को पता चला है युवक झारखंड के गोड्डा का रहने वाला है और उसका नाम शिव है. वहीं तीन बच्चों की मां का नाम सीमा है और वह लखीसराय की रहने वाली है. शिव का ननिहाल सीमा के ससुराल के पास ही है, जहां वो आया था. तभी दोनों के बीच बातचीत हुई और बात करते-करते दोनों को कब प्यार हुआ, पता नहीं चला.
दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई तो जाग उठा पुराना प्यार
लगातार न्यूज पोर्टल को मिली जानकारी के अनुसार सीमा और शिव बीच सड़क पर लड़ रहे थे. घंटों दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. हाई वोल्टेज ड्रामा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों ने जब उनसे पूछा कि आखिर दोनों झगड़ क्यों रहे हैं. तब पता चला कि युवक उसका ब्यॉयफ्रेंड है. पांच साल पहले दोनों अफेयर चल रहा था. लेकिन परिवारवालों ने महिला की शादी कही और करा दी थी. इस शादी से उसके तीन बच्चे है. लेकिन शिव जब पांच साल बाद अपने ननिहाल आया तो दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई. बात करते-करते दोनों का पुराना प्यार फिर से जाग उठा. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का मन बनाया. सीमा अपने प्रेमी शिव के साथ रहने के लिए अपने पति को छोड़ दिया. दोनों गोड्डा जा रहे थे. लेकिन ट्रेन पकड़ने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी और दोनों बीच सड़क पर झगड़ने लगे. इसके बाद वहां मौजूद लोग दोनों को ठाकुरबाड़ी ले गये. लेकिन पुजारी ने शादी कराने से मना कर दिया. इसके बाद लोगों ने बीच सड़क पर ही सीमा और शिव की शादी करवा दी.