Dumri (Giridih) : गिरिडीह जिले के निमियांघाट में एनएच-19 पर कुलगो टोल के समीप सोमवार की रात स्थानीय दो युवकों ने अवैध मांगुर मछली लदे एक ट्रक को पकड़ कर उससे 90 रुपए वसूले. युवकों ने यह राशि ऑनलाइन ली और ट्रक को छोड़ दिया. इस मामले में बालुटुंडा निवासी राजकुमार मंडल की शिकायत पर निमियांघाट थाना पुलिस ने दोनों युवकों बिनोद महतो व जीतेन्द्र महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दोनों करमाटोंगरी के रहने वाले हैं. लगातार डॉट इन के अनुसार, पुलिस को दिए आवेदन में राजकुमार मंडल ने कहा कि बीते 16 दिसंबर को एक ट्रक पारसनाथ रोड लाइन पर कोलकाता से मछली लोड कर बिहार भेजी जा रही थी. रास्ते में कुलगो टोल के पास निमियाघाट निवासी बिनोद महतो ने अपने चार-पांच दोस्तो के साथ ट्रक को रोकवा दिया और चालक से रंगदारी की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की. बिनोद महतो के कहने पर ट्रक मालिक ने उसके साथी जीतेंद्र प्रसाद महतो के मोबाइल नंबर 9006397994 पर उसके खाते में 90 हजार रुपए ऑनलाइन डाल दिया, इसके बाद उनलोगों ने ट्रक को छोड़ा.
इधर जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो ने कहा कि दोनों युवक पार्टी के समर्थक हैं. जीटी रोड से अवैध मांगुर मछली का कारोबार चल रहा है. जिस पर अंकुश लगाने की बजाय पुलिस जेएलकेएम समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है. पुलिस को प्रतिबंधित मांगुर मछली के कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : झारखंड में 20 दिसंबर को होगी बारिश, 21 से फिर बढ़ेगी कनकनी
Leave a Reply