Sahibganj : झारखंड के श्रम नियोजन व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को सहिबगंज नया परिसदन भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीखा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से जिले में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. लगातार डॉट इन के अनुसार, मंत्री ने जिले में स्थित फैक्ट्रियों व क्रशर तथा वहां काम करने वाले मजदूरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. कहा कि क्षेत्र के मजदूरों के नियोजन के लिए प्रखंडों में कैंप लगाएं. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, सहायक श्रमायुक्त रमेश सिंह, सहायक श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, प्रवर्तन पदाधिकारी गिरीश चंद्र प्रसाद, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य, कारखाना निरीक्षक विनीत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मंत्री ने मां बायसी शक्तिपीठ व गंगेश्वर नाथ धाम में की पूजा
इससे पूर्व मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मां बायसी शक्तीपीठ व गंगा नदी के ओझा टोली घाट पर स्थित गंगेश्वर नाथ धाम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंत्री सुबह करीब दस बजे मां बायसी शक्ति पीठ पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा करवाई. मंत्री ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का भोग बांटा. इसके बाद मंत्री ओझा टोली घाट गंगा घाट पर स्थित गंगेश्वर नाथधाम मंदिर पहुंचे और भगवाना भोले शंकर व माता पार्वती का पूजा की. मौके पर राजद नेता सत्यनारायण यादव, मुन्ना यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : विपक्ष के डॉ आंबेडकर के अपमान वाले आरोप पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने उनका भाषण एडिट कर फैलाया…
Leave a Reply