Lalmatiya (Godda) : ईसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर नीलाद्री रॉय ने बुधवार को राजमहल परियोजना की ललमटिया कोलियरी का निरीक्षण किया. राजमहल परियोजना पहुंचने पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरूपानंद नायक ने उनका स्वागत किया. इसके बाद निदेशक ने सुरभि क्लब में सभी विभागाध्यक्षों, पुनर्वास व विस्थापन से संबंधित अधिकारियों एवं आउटसोर्सिंग कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्हें सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. जरूरी सुझाव भी दिए. निदेशक ने डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वास स्थल का भी जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य मे तेजी लाने को कहा. दौरे के क्रम निदेशक हुर्रासी परियोजना पहुंचे और जीएम के साथ परियोजना का जायजा लिया. निर्माणाधीन नए सीएचपी साइट का निरीक्षण कर अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
इस दौरान निदेशक ने ललमटिया कोयला खादान क्षेत्र अंतर्गत तालझारी पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच, बीएलएस साइट व डीप माइंस का जायजा लिया और उत्पादन से संबंधित सुझाव दिए. मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक, महाप्रबंधक दिनेश शर्मा, राजमहल परियोजना के जीएम ओपी सतीश मुरारी, ओबीसी मैनेजर ओपी चौधरी, महाप्रबंधक उत्खनन डीके वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग का पत्र जारी, ट्रांसफर के लिए तैयार हुआ पोर्टल
Leave a Reply