Bokaro : बोकारो जिले में 4 स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो शहर सेक्टर 2 डी स्थित कला केंद्र, आईटीआई परिसर पिंडराजोरा, मध्य विद्यालय सिवनडीह व डीवीसी हाई स्कूल चंद्रपुरा में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायतों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड व जिला स्तर के अधिकारी तथा पुलिस के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में थाना प्रभारी समेत पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. लगातार डॉट इन के अनुसार, सेक्टर 2 डी कला केंद्र स्थित सामधान केंद्र पर पहुंचे बोकारो एसपी मनोज सावर्गीयारी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए आयोजित है जो किसी कारण वश अपनी समस्या लेकर पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने पर जोर दिया. कहा कि 1121930 नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कार्यक्रम में ऑनलाइन एफआईआर, गुमशुदगी, भूमि विवाद, ठगी, मानव तस्करी, डायन प्रथा, शक्ति एप जैसे मामलों की सुनवाई हुई.
यह भी पढ़ें : मुंबई : फेरी बोट नीलकमल से नौसेना की स्पीड बोट टकरायी, तीन नौसेनिक सहित 13 लोगों की मौत…
Leave a Reply