Patan (Medininagar) : पाटन प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व विद्यार्थिंयों के अभिभावकों ने प्रखंड के दौरे पर आए झारखंड के वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को पत्र देकर कहा कि पाटन प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट में लगभग 1100 छात्र–छात्राएं हैं. इन्हें इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी है. उन्होंने मंत्री से इनका इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र प्रखंड पाटन में ही रखने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. कहा कि 60 से 70 किलोमीटर दूर डाल्टनगंज जाकर परीक्षा देने में विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. इसलिए परीक्षा केंद्र पाटन में ही बनाया जाए, जिससे उन्हें सहूलियत हो.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : जिले के अवैध ईंट-भट्ठों की जांच कराएं डीसी- धनंजय
Leave a Reply