Muzaffarpur : दो लड़कियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों लड़कियां बीच सड़क में पटका-पटकी और गाली गलौज करती नजर आईं. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. यहां दो लड़कियां एक ही लड़के के लिये बीच सड़क पर भिड़ गई. दोनों लड़कियां एक ही लड़के को अपना अपना ब्वॉयफ्रेंड बताकर झोंटाझोंटी करने लगी. दोनों ने एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां भी दी. लड़ाई देखने के लिये सड़क पर भीड़ जुट गई. उसी में से किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो खूब वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि सड़क पर दोनों लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बात हाथ से निकल गई और दोनों आपस में भिड़ पड़ी. हालांकि लड़की के साथ आये युवक ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों लड़ाई में इतनी मसरूफ थी कि उसकी एक नहीं सुनी. दोनों लड़कियों ने एक दूसरे को जमकर लात घूसे मारे. वीडियो वायरल होने को बाद यह पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.