Ranchi : झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अपने स्थानीय रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं.
कब चलेंगी ये ट्रेनें?
- 19 जनवरी : टाटा से टुंडला के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08057) चलेगी.
- 21 जनवरी : टुंडला से टाटा के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08058) चलेगी.
- 19 जनवरी : रांची से टुंडला के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08067) चलेगी.
- 20 जनवरी : टुंडला से रांची के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 08068) चलेगी.
चार ट्रेनों का समय
टाटा-टुंडला स्पेशल (08057) : ट्रेन टाटा से रात 8:55 बजे चलेगी, गोमो में रात 1:13 बजे और टंडवा में अगले दिन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी.
टुंडला-टाटा स्पेशल (08058) : ट्रेन टुंडला से रात 3:00 बजे चलेगी, गोमो में शाम 7:10 बजे पहुंचेगी.
रांची-टुंडला स्पेशल (08067) : रांची से ट्रेन दोपहर 10:30 बजे चलेगी, गोमो में दोपहर 2:05 बजे और टंडवा में अगले दिन सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी.
टुंडला-रांची स्पेशल (08068) : टुंडला से ट्रेन शाम 4:20 बजे चलेगी.