Ranchi : जिले के खलारी में अक्टूबर माह में अपराधियों ने शंकर महतो के पुरनी राय स्थित घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस गोलीबारी कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर खलारी थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनालाल महतो और दीपक कुमार शामिल हैं. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पूछताछ में बताया कि दोनों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. बताया कि पहले दो लोगों ने शंकर महतो की रैंकी की थी. जब शंकर और अन्य गांव वाले पूजा क्रार्यक्रम में मंदिर गये थे तो दो बाइक पर चार लोग सवार होकर शंकर के घर गये और दरवाजे पर फायरिंग की. इसके बाद धमकी देकर वहां से भाग गये.