Ramgarh: जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार के द्वारा गस्ती के क्रम में बाजारटांड़ के पास एक हाइवा अवैध बालू के साथ पाया गया.
जांच के क्रम में पाया गया कि हाइवा वाहन संख्या जे एच 02 ए ई 8022 पर 607 घन फिट बालू खनिज लोड पाया गया. हाइवा में जांच पड़ताल किया गया, लेकिन बालू का परिवहन चालान कागजात नहीं पाया गया. जिसके बाद वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति, राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम के तहत जिला खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इसे भी पढ़ें – कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत