Giridih : राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अपजनक टिप्पणी के विरोध में झामुमो ने शुक्रवार को गिरिडीह के टावर चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचे. पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर पर गृहमंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी भाजपा की सामंतवादी सोच की परिचायक है. गृहमंत्री की टिप्पणी से बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वालों की भावना को ठेस पहुंची है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने लोगों से दलित व किसानों से नफरत करने वालों का बहिष्कार करने की अपील की.
सिंह ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नेताओं के बोल ने समाज को बांटने का प्रयास किया, जिसका राज्य यहां के मतदाताओं ने भाजपा को करारा जवाब दिया. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. मौके पर कृष्ण मुरारी शर्मा, शाहनवाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : लातेहार: पुलिस ने दस एकड़ में लगे अवैध पोस्ते की खेती को किया नष्ट