Lagatardesk: रैपर हनी सिंग का हरिद्वार का एक वीडियो सामने आ रहा है. यहां हनी सिंग कुमार विश्वास संग पहुंचे. हरिद्वार पहुंचने के बाद हनी सिंह सबसे पहले दक्षिण काली मंदिर में गये. जहां उन्होंने मां काली के दर्शन किए. जिसके बाद वो हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने कुमार विश्वास के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान दोनों हस्तियां भोले के रंग में रंगे नजर आये.
View this post on Instagram
“>
पूजन अनुष्ठान में कुमार विश्वास ने भगवान शिव की स्तुति अपने स्वर में किया. उन्होंने महादेव के मंदिर को भक्तिमय कर दिया. वहीं हनी सिंह ने भी प्रशंसकों के प्रति अपनी बातों को रखा. उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर के प्रति अपनी आस्था को भी व्यक्त किया. हनी ने कहा कि वो पहले यहां पर कई बार रात्रिकाल में पूजा अर्चना कर चुके हैं. वहीं कुमार विश्वास ने कहा कि धर्मनगरी में आना सौभाग्य का विषय है, उन्होंने कहा कि यहां कण-कण में भगवान के अंश समाहित हैं. ध्यान योग और आध्यात्म की ऊर्जा से मिलने वाली शक्ति ही ईश्वर का बोध कराती है.