Ranchi : रांची के ऑड्रे हाउस में आयोजित मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत सतीश मुंडा की फिल्म ‘जादूगोड़ा’ के प्रदर्शन से हुई. झारखंड के मूल निवासी मुंडा की यह फिल्म जादूगोड़ा के लोगों को प्रभावित करने वाले रेडियोधर्मी प्रदूषण की समस्या को उजागर करती है. फिल्म की विषयवस्तु जातिगत भेदभाव से मुक्त है. ग्रेट डिजाइन द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शनिवार को निर्देशक रीतम श्रीवास्तव ने फिल्म निर्देशन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने ‘रक्तांचल’, ‘रफूचक्कर’, ‘नामाकूल’ और ‘बीहड़ का बागी’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ का निर्देशन किया है.
वहीं, जयंत वर्मा ने फिल्म संपादन पर एक कार्यशाला ली. वर्मा ‘जनहित में जारी’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, ‘भूमि’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों के संपादक रह चुके हैं. दूसरे दिन के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस (सेवानिवृत्त) एवं ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट के पूर्व निदेशक रणेन्द्र कुमार व एसडीओ मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे. अंतिम दिन फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ झारखंड में सिनेमा के विकास पर एक पैनल चर्चा होगी. इस चर्चा में फिल्म जगत, शिक्षा जगत और प्रशासन से जुड़े लोग भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें : रांची : पति की हत्या मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को उम्रकैद