Godda : बाइक चोरी कर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर बिक्री करने के धंधे में शामिल दो गैरेज मिस्त्री समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र का है. बलबड्डा पुलिस को यह सूचना मिली कि चोरी की बाइक का पार्ट्स खोलकर उसे टेंपो से छगराहा रोड होते हुए महगामा मोहनपुर ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गझंडा फाटक के पास उक्त टेम्पो को रोका, तो उस पर चोरी की बाइक व बड़ी मात्रा में खुले पार्ट्स मिले. पुलिस की पूछताछ में टेंपो पर सवार व्यक्ति ने झूठ बोला कि गाड़ी की मरम्मत कराने ले जा रहे हैं. सख्ती बरतने पर सारा मामला खुलता चला गया. पुलिस ने इस मामले में गैरेज मिस्त्री दो भाइयों मो. जिब्राइल व मो. छोटू तथा अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कांड के उद्भेदन में इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल, एसआई शिव कुमार, मुक्तेश्वर राम व जवान शामिल थे. गोड्डा एसपी ने मामले को मैनेज करने के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : मसीह का जन्म सभी के लिए अलौकिक संदेशः बिशप बास्के