Nirsa : निरसा में जीटी रोड पर सिनेमा हॉल के पास स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम में शुक्रवार की देर रात लूट की घटना होते-होते बच गई. मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे कुछ बदमाश एटीएम में पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे. तकनीक की वजह से इसकी जानकारी बैंक के मुंबई हेडक्वार्टर को तुरंत हो गई. मुंबई हेडक्वार्टर से निरसा थाना के सरकारी मोबाइल पर सूचना दी गई कि एक्सिस बैंक की एटीएम में कुछ लोग छेड़छाड़ कर रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ एक्सिस बैंक की एटीएम में पहुंचे. लेकिन पुलिस की आने की सूचना बदमाशों को मिल चुकी थी इसलिए वे भाग निकले. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में रातभर कांबिग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के शिक्षकों का ग्रेड 4 में प्रमोशन 15 जनवरी तक नहीं तो आंदोलनः शिक्षक संघ