Kathara (Bokaro) : पेटरवार वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो हाथियों ने शुक्रवार की रात चांपी पंचायत के केशवारी गांव में घुसकर वीरेन्द्र कुमार मांझी का कच्चा मकान ध्वस्त कर दिया और घर में घुसकर रखा धान खा गये. बीरेन्द्र मांझी ने बताया कि रात करीब एक बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी अचानक घर में धड़ाम-धड़ाम की आवाज सुनाई दी. हाथियों ने आंगन में रखा करीब 11 किवंटल धान चट गये. इसके बाद हाथियों ने चमन गंझू व दुखलाल हेम्ब्रम के खेत में लगी आलू की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. वार्ड सदस्य बुधन गंझू ने घटना की सूचना फोन पर वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर हाथियों को भगाया. गांव के लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा पुलिस की सक्रियता से एक्सिस बैंक की एटीएम में लूट की घटना बची