Nirsa : निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ईसीएल मुगमा क्षेत्र की गोपीनाथ कोलियरी के विस्थापितों को हक दिलाने के लिए. अरूप चटर्जी ने यह बातें प्रेसवार्ता में कहीं. विस्थापितों व स्थानीय बेरोजगारों की मांगों को लेकर कोलियरी में चल रहा है इंडिया गठबंधन समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले धरना शनिवार को भी जारी रहा. विधायक चटर्जी ने भाजपा नेता मनोज सिंह का नाम लेकर कहा कि कोलियरी में उन्हीं की ठेकेदारी चलती है. वह कंपनी से मजदूरों का पूर्ण भुगतान लेते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपए महीना देते हैं, जो कि सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है. प्रबंधन ने ने अब तक विस्थापितों से वार्ता की पहल नहीं की है, जो उसकी हठधर्मिता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विरोधी गुट के लोगों द्वारा यूनियन व समिति के झंडे को जला देना, पंडाल में आग लगा देना, पत्थरबाजी व पुलिस के सामने गोलीबारी करना निंदनीय है. यह विरोधियों की घृणित मानसिकता को दर्शाता है. प्रेसवार्ता में झामुमो के धनबाद जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, लखी देवी, गुलाम कुरैशी, अपर्णा देवी, बादल चंद्र बाउरी, संतोष राय, श्रीकांत सिंह, गोपाल दास सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.
यह भी पढ़ें : संगठन पर्व का उद्देश्य पार्टी को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी व सर्वसमावेशी बनाना हैः भाजपा