Topchanchi : कतरास कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से तोपचांची के सिधाबाद स्थित कार्यालय में रविवार को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. योगाचार्य कंचन पाण्डेय, पूनम पाण्डेय व पूनम झा ने सदस्यों को विभिन्न तरह के योगासनों के बारे में बताया. कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद, योगाचार्यों ने योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम के बारे में विस्तार से बताया और प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर कतरास समाज के पांच युवकों को सरकारी नियोजन मिलने पर सम्मानित किया गया. समाज के सचिव राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गर्व का क्षण है. हमें अपने युवाओं पर गर्व है. कार्यक्रम में समाज के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव रवींद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन से मिली अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी