शीतकाल में पूरी गुफा में भोलेनाथ की 20 फीट से ज्यादा ऊंची बर्फ की जटाएं और गुफा में भोलेनाथ साक्षात् बर्फानी रूप में दर्शन देते हैं.
NewDelhi : भारत-चीन सीमा से सटे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चमोली के सीमांत भारत-चीन सीमा से सटी हुई नीती घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है, रात के समय यहां का तापमान माइनस 5 डिग्री से नीचे चला जाता है. कड़ाके की ठंड के कारण इलाके के झरने, नदी, नाले सब जम गये हैं. जिधर भी नजर डालें सिर्फ जमा हुआ पानी ही दिखाई देता है. इस क्षेत्र में भोलेनाथ की गुफा की बात करें तो यह पूरी तरफ बर्फ से ढक गयी है.
भोलेनाथ का बर्फानी अवतार देखने को मिल रहा है
भोलेनाथ का बर्फानी अवतार देखने को मिल रहा है. गांव के लोग गुफा में विराजमान टिम्बर सैण महादेव भोलेनाथ को छोटा अमरनाथ, नीती महादेव और शिशु महादेव के नांम से पुकारते हैं. साल में लगभग 7 माह भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन होते हैं. शीतकाल में भोलेनाथ के बर्फानी दर्शन होते हैं. शीतकाल में पूरी गुफा में भोलेनाथ की 20 फीट से ज्यादा ऊंची बर्फ की जटाएं और गुफा में भोलेनाथ साक्षात् बर्फानी रूप में दर्शन देते हैं. भोलेनाथ का बर्फानी अवतार का दर्शन करने श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. हालांकि इस समय पहाड़ों में बर्फबारी नहीं हो रही है, लेकिन बढ़ती ठंड के कारण गुफा को देख ऐसा लग नहीं लगता कि यहां बर्फबारी नहीं हुई है.