Patna: रालोजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अपनी अगली रणनीति की चर्चा की. एनडीए से नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अगले विधानसभा चुनाव में अपनी सीटों का ऐलान कर दिया है. पारस ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी व्यवहारिक व महादलित की पार्टी है. हमने पिछली बार केन्द्र की मोदी सरकार को समर्थन दिया था, परंतु एनडीए के लोगों ने हमें अपमानित करने का काम किया. पारस ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ वाक्यांश हटा दिया है, जो एनडीए से उनके अलगाव का संकेत देता है.
चुनावी रणनीति के तहत रालोजपा ने ‘चलो गांव की ओर’ अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करना है. पारस ने कहा कि हम लोगों से मिलकर बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा करने का काम कर रहे हैं. पूर्व सांसद चंदन सिंह ने कहा कि यह धरती हमारे भाई सुरजभान सिंह को बहुत सम्मान दिया है. जिसका हम हृदय से ऋणी हैं. पारस के पुत्र यश राज और पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने भी बिहार और साहेबपुर कमाल की जनता की सेवा करने का वचन दिया.
रालोजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, प्रदेश महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के जिलाध्यक्ष दासो पासवान, युवा रालोजपा के राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव, खगड़िया जिलाध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे. रालोजपा ने एनडीए से अलग होकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र रूप से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने ‘चलो गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई है, जिससे बिहार की राजनीति में नए समीकरण उभर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती