Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड की कई पंचायतों में सोमवार को मनरेगा की जनसुनवाई का आयोजन किया गया. सेरुआ, अमतरो, बिरने, मंझने, खरसान, बादीडीह, गावां, जमडार समेत अन्य पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. जनसुनवाई में अंकेक्षण की टीम मौजूद रही. ज्यूरी मेंबर ने योजनाओं में गड़बड़ी पकड़ी और दोषियों पर जुर्माना लगाया. सेरुआ, अमतरो समेत कुछ पंचायतों में मनरेगा के तहत पूर्ण की गईं योजनाओं में शिलापट्ट, बोर्ड आदि नहीं लगा हुआ था. जिसे तत्काल लगाने का निर्देश दिया गया. कुछ पंचायतों में गाइडलाइन के अनुरूप कार्य नहीं पाया गया, जिसे तत्काल सुधार करते हुए पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मुखिया गुरुसहाय रविदास, चंदन कुमार, मुन्नी देवी, रूपाश्री सिंह, कांग्रेस यादव, निरंजन सिंह समेत कई उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें :